कुल्लू-टैक्सी धंधा चौपट होने से आहत टैक्सी मालिक उतरे सडक़ों पर

0
89
कैप्शन- मिनि सचिवालय के बाहर स्थानीय प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करते लोग

रिपोर्ट-पूजा /कुल्लू- मनाली के टैक्सी मालिक इस वर्ष आन लाईन रोहतांग परमिट पाने में लगातार आरही दिक्कतों से आहत हो सडक़ों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं। मनाली के मालरोड और मिनि सचिवालय के बाहर स्थानीय प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया। टैक्सी मालिकों दलीप ठाकुर , चमन ठाकुर , भाग चन्द ठाकुर , भोलाराम ठाकुर  का कहना है कि पर्यटकों की मजबूरी का फ ायदा उठाने के लिए लाहुल के कुछ होटलों के एजेंट
मनाली में डेरा डाले हुए हैं । यह लोग लाहुल के होटलों की बुकिंग की रसीद मनाली में ही 2000 से 5000 रूपए में काट रहे हैं और चल रही धांधली का पता इस बात से ही चलता है कि  एक कमरे की बुकिंग एक ही तारीख के लिए कई बार की जा रही है। टैक्सी मालिकों के अनुसार अगर बियोंड रोहतांग परमिट पर पर्यटक लाहुल घूमने जाता है तो अच्छी बात है लेकिन पर्यटक लाहुल न जा कर केवल रोहतांग घूम कर वापस आ रहे हैं  जवकि बियोंड रोहतांग परमिट हासिल
करने वाले को कोक्सर चैक पोस्ट में परमिट पर मोहर लगवाना जरूरी है। गौरतलब है कि बियोंड रोहतांग जाने के लिए प्रशासन द्वारा लाहुल के होटल कमरे की बुकिंग रसीद  , गाड़ी के कागजात की कापी प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न होने पर ही परमिट जारी किए जाते हैं।  गत वर्ष बियोंड रोहतांग परमिट आन लाईन ही जारी होते थे जिससे अधिक समस्या पेश नहीं आती थी। अब स्थाननीय टैक्सी मालिक बियोंड रोहतांग परमिट प्र्िरकया को आनलाईन करने की मांग कर रहे हैं ताकि पर्यटकों से होटल बुकिंग के नाम पर हो रहे फर्जीवाडे को रोका जा सके । टैक्सी मालिकों ने रोहतांग परमिट संख्या को बढाने व एक वाहन के लिए एक सप्ताह में तीन वार की जगह सातों दिन किए जाने की मांग की है। एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार के अनुसार बियोंड रोहतांग परमिट के लिए लाहुल के किसी होटल की अग्रिम बुकिंग जरूरी है तभी परमिट
जारी किया जा सकता है।