नैनीताल- चीता पुलिस एवं जल पुलिस की तत्परता से लड़की की जान बची

0
224

रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल -आज दोपहर चीता पुलिस में तैनात शिवराज सिंह राणा को कुछ लोगो द्वारा सूचना दी गई कि नैनीताल ठंडी सड़क में पाषाण देवी मंदिर के पास एक लड़की बारिश में भी झील किनारे बने नाव स्टैंड की सीढ़ियों पर अकेली बैठी है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची चीता पुलिस को देखते ही युवती द्वारा झील में छलांग लगाने का प्रयास किया गया. लेकिन चीता पुलिस एवं जल पुलिस की तत्परता से उसको बचा लिया गया।
चीता पुलिस के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने बताया कि युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट तल्लीताल थाने में दर्ज हुई है. सूचना मिलते ही वह और जल पुलिस के कांस्टेबल विनोद के द्वारा तुरंत मौके पर पहुँच कर युवती को बचाया गया और तल्लीताल थाने ले जाया गया। युवती के परिजनों को बुलाकर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया गया है। युवती के डिप्रेशन में होने की बात सामने आ रही है