नैनीताल -मानसून के शुरू होते ही शहर में भूस्खलन की घटनाएं शुरू

0
44

रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल -मानसून के शुरू होते ही शहर में भूस्खलन की घटनाएं भी शुरू हो गयी है। बारिश के चलते सीमेंट हाउस तल्लीताल क्षेत्र में भूस्खलन होने से पानी का टैंक और सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी। गनीमत रही कि टैंक निर्माणाधीन भवन के कॉलम से टकराकर रुक गया। नही तो बड़ा हादसा हो जाता। बताया जा रहा है नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा राम सिंह के नाम से स्वीकृत भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आज सुबह बारिश के दौरान सड़क से लगी पानी का टैंक दीवार समेत भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही कि टैंक निर्माणाधीन भवन के कॉलम और सरियों से टकराकर रुक गया। वही भूस्खलन से सड़क के धसने की संभावना बढ़ गयी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और संबंधित अधिकारियों को दी। सूचना पर जिला विकास प्राधिकरण, वन विभाग, लोनिवि और पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया। एजुकेटिव इंजीनियर विजय माथुर ने बताया कि फिलहाल भवन स्वामी को तत्काल निर्माण कार्य रोकने का नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है।