पानीपत – पानीपत डिपो से 25 स्टेशनों के लिए बसें रवाना

0
72

रिपोर्ट – प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – कोरोना महामारी व् लॉक डाउन के बीच आज पानीपत डिपो की  बसों को अलग अलग  रूटों पर रवाना किया गया।  लेकिन चंडीगढ़ के आदेश के अनुसार उत्तराखंड की ओर जाने वाली सभी बसों को रद्द कर दिया गया है। आज सुबह मेरठ ,बिजनौर,चंडीगढ़ ,गुरुग्राम ,फतेहबाद व् कुछ ग्रामीण क्षेत्रो में बसों को रवाना किया गया।

पानीपत डिपो के जिला इंचार्ज सतीश ने बताया कि आज बस स्टैंड से बसों को अलग-अलग रूटों पर रवाना किया गया है। बसों को रवाना करने से पहले सभी ड्राइवर व् कंडक्टर को सैनिटाइजर मास्क ,ग्लव्स व् इम्युनिटी को मजबूत करने वाली गोलियां दी गई हैं।  उन्होने बताया कि सभी सवारियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर ही बसों में बैठाया जा रहा है। आज हमने मेरठ ,बिजनौर गुरुग्राम ,चंडीगढ़ व् पथरी गांव की  बसों को रवाना किया है। वहीं यात्रियों से जब बातचीत हुई तो उनका कहना है कि लॉक डाउन के बाद  शुरू हुई बसें अच्छी बात है । कुछ छात्र पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ भी जा रहे हैं उनका कहना है कि हमारे लिए अच्छी बात है कि बस शुरू हो चुकी है क्योंकि  पढ़ाई भी जरूरी है।