Panipat – किसानो की समस्या को देखते हुए आढ़तियों ने की सरसो की खरीद शुरू

0
37

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – देश व् प्रदेश में किसानो का सोना पककर तैयार है ,लेकिन आढ़तियों  और सरकार की लड़ाई में किसानो को एक बार फिर समस्या का सामना करने पड़ेगा। आढ़तियों ने सरकार से पुराने तरीके से गेहूं खरीदने की मांग की है जिसको सरकार ने नकार दिया है और नए खाते खुलवाकर किसानो का भुगतान करने के आदेश दिए हैं । वंही आढ़तियों ने किसानो की समस्या की समस्या को देखते हुए सरसो की खरीद शुरू की है । जबकि मांगे न माने  जाने तक गेंहू की खरीद से  इंकार किया है l

सरसों  की खरीद के दूसरे दिन आढ़तियों ने किसानो की समस्या को देखते हुए सरसों  की फसल की खरीद शुरू  कर  दी है।आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान धर्मवीर कहा कि जब तक सरकार आढ़तियों की मांग  नहीं मानेगी आढ़ती किसानो की गेहू की फसल नहीं खरीदेंगे l आढ़तियों ने कहा सरकार उन्हें पुराने बैंक खाते से किसानो की पेमेंट का भुगतान करने देगी तो ही  आढ़ती किसानो की फसल खरीदेंगे , मलिक ने बताया कि अगर सरकार दबाव बनाएगी तो आढ़ती हड़ताल पर चले जाएंगे l