पानीपत – कोरोना महामारी के कारण पट्टीकल्याणा झंडा रस्म समारोह में 12 जून को सत्संग और भंडारा नहीं होगा 

0
238

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण पट्टीकल्याणा झंडा रस्म समारोह में 12 जून को सत्संग और भंडारा नहीं होगा l यह समारोह बाल्मीकि समुदाय द्वारा मनाया जाना था लेकिन अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इसे सादगी से मनाया जाएगा l
महर्षि बाल्मीकि मंदिर सुधार समिति के महासचिव तिलकराज सारसर ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि आषाढ़ माह के प्रथम शुक्रवार को हर वर्ष गांव पट्टीकल्याणा में प्राचीन बाल्मीकि मंदिर में सत्संग द्वारा झंडा रस्म व विशाल समारोह का आयोजन होता है l क्योंकि इस समारोह में हरियाणा , दिल्ली, पंजाब , महाराष्ट्र देश के अन्य हिस्सों से हज़ारों की संख्या में सतसंग प्रेमी इकट्ठा होते हैं l मंदिर सुधार समिति के पदाधिकारियों ने सभी से पुरजोर आग्रह किया है कि इस बार भंडारे का आयोजन नहीं किया जा रहा है , इसलिए  पट्टीकल्याणा न पधारें अपने घर पर ही रहकर सतगुरु का ध्यान करें l