पानीपत – शिकायतकर्ता महिला के घर में घुसे दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

0
363
video pics
रिपोर्ट -सुमित /पानीपत -महिला के बैडरूम में ऐसी चलाकर आराम फरमा रहे पानीपत पुलिस के कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने सस्पेंड कर दिया है l दो पुलिसकर्मियो का वीडियो वायरल हुआ है जिसके पानीपत के पुलिस कर्मचारी एएसआई  जगदीश सिंह व्  सिपाही विनाेद कुमार होने की पुष्टि हुई है l पति पर कार्यवाही करने की वजह ड्यूटी छोड़ कर शिकायत कर्ता महिला के घर में घुस कर ऐसी चलाकर आराम फरमा रहे थे ये पुलिस कर्मी।
शिकायतकर्ता  महिला ने दाेनाें की वीडियाे बनाकर सीएम विंडाे पर शिकायत की थी। उसके बाद एसपी सुमित कुमार ने यह कार्रवाई की। दलबीर नगर निवासी महिला ने  करीब 5 दिन पहले पति के खिलाफ शिकायत दी थी। बुधवार काे वह मां के घर गई थी। दाेपहर करीब डेढ़ बजे बेटे ने बताया कि बेडरूम में एसी चलाकर दाे पुलिसकर्मी साे रहे हैं। इस पर महिला भाइयाें काे लेकर घर पहुंची और  दाेनाें पुलिसकर्मियाें की वीडियाे बना ली। वीडियाे में महिला कह रही है कि तुम लाेग मेरे बेडरूम में कैसे साे गए। जब मैंने पति के खिलाफ शिकायत दे रखी है। इस पर पुलिस वाले बाेले कि तारीख बताने के लिए आये  हैं। नेमप्लेट की वीडियाे बनाई ताे पुलिसकर्मी हाथ से नेमप्लेट छुपाने लगे और  बाइक लेकर भाग गए, फिर महिला ने सीएम विंडाे पर शिकायत दे दी। डीएसपी ने बताया कि एएसआई व्  सिपाही काे सस्पेंड कर दिया है। दाेनाें किला थाने में राइडर पर तैनात थे। डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश कुमार वत्स से इस मामले की जांच कर रहे हैं ।