पानीपत -वर्दी टांगकर टाेल टैक्स बचाना रिटायर्ड एसआई को पड़ा महंगा

0
533

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – टाेल टैक्स बचाना पुलिस के रिटायर्ड एसआई को महंगा पड़ गया l टाेल टैक्स से बचने के लिए पानीपत के रहने वाले पुलिस के रिटायर्ड एसआई ने इंस्पेक्टर की वर्दी अपनी कार में लटका रखी थी। जिससे वह टोल बचा लेता था l मंगलवार शाम को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर वर्दी बरामद कर ली है । वह करनाल स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में बतौर सिक्योरिटी इंचार्ज काम कर रहा था। डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि सेक्टर- 24 का रहने वाला भगत सिंह पुलिस एसआई था जो 2018 में वह रिटायर्ड हो गया था ।

मंगलवार शाम करीब 6 बजे मुखबिर ने सूचना दी कि एचआर40एएफ7621 नंबर की कार ने पानीपत टोल पार किया है। कार में इंस्पेक्टर की वर्दी लटकी हुई है, जिस पर थ्री स्टार लगे हुए हैं। पुलिस ने कार नंबर की डिटेल निकाली तो कार सेक्टर 24 के रहने वाले भगत सिंह के नाम रजिस्टर्ड थी। सूचना पर थाना चांदनीबाग पुलिस आरोपी के घर पर पहुंच गई। वहां तलाश के दौरान उस नंबर की कार मिल गई। पुलिस ने भगत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। कार की तलाशी ली तो कार से वह वर्दी बरामद हो गई। डीएसपी वत्स ने बताया कि तलाशी में आरोपी के पास से दो आई कार्ड बरामद हुए हैं। दोनों आई कार्ड सही पाए गए हैं। आरोपी के खिलाफ धारा 171 के तहत कार्रवाई की जा रही है।