सोनीपत – सोनीपत में कोरोना मरीज़ों में लगातार ईज़ाफ़ा, कोरोना से दूसरी मौत

0
104

रिपोर्ट -सुरेंद्र /सोनीपत -सोनीपत में कोरोना के नए 19 मामले आए, जिसके बाद सोनीपत में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 199 हो गया , हालांकि अभी तक सोनीपत स्वास्थ्य विभाग उन मरीज़ों की हिस्ट्री ही जांचने में जुटा है, ये हम नही सोनीपत स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ बीके राजौरा कह रहे है, वही सोनीपत में आज कोरोना से एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई, मृतक महिला सोनीपत के खेड़ी गुज़ज़र गांव की रहने वाली थी और अस्थमा की बीमारी से ग्रस्त थी।

हरियाणा के दिल्ली एनसीआर के कोरोना के आंकड़े डराने वाले है, और सोनीपत में अभी तक 199 कोरोना संक्रमित मरीज़ों मामलो में से 140 मरीज़ ठीक हो चुके है, और अधिकतर मामले दिल्ली कनेक्शन से जुड़े है, वही सोनीपत में अभी तक 2 मौतें कोरोना से हो चुकी है, आज भी गांव खेड़ी गुज़ज़र की रहने वाली 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई, मृतक महिला पहले ही अस्थमा से ग्रस्त थी और खानपुर पीजीआई के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी, लेकिन जो कल 19 नए मामले सामने आए अभी तक उनकी हिस्ट्री को भी जांच नही पाई है, ये बयान सोनीपत स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ बीके राजौरा ने दी है।

कल नए मामलो में जानकारी देते हुए बीके राजौरा ने बताया कि कल सोनीपत में 19 नए मामले सामने आए है, जिनमें से अधिकतर मामले दिल्ली कनेक्शन से जुड़े हुए है, वही एक महिला जोकि खेड़ी गुज़ज़र की रहने वाली थीं, और कल उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थीं, वही जब मीडिया ने उनसे कोरोना हिस्ट्री का जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी मामलो की जांच की जा रही है, लेकिन ये सवाल उठ रहा है कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मामलो की हिस्ट्री जांचने में सक्षम नही है।