पानीपत -पुलिस ने कहा सीसीटीवी में मास्क उतरवाकर अवश्य कैद करें आने वालों की तस्वीर

0
71

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत -पानीपत पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर अनुरोध किया है कि ज्वैलर्स, बैंक, गोल्ड लोन कंपनियों के साथ-साथ अन्य प्रतिष्ठान जहां नकद लेनदेन अधिक होता है, वे इन परिसरों में आने वाले लोगों का मास्क एक बार सीसीटीवी कैमरा के सामने उतरवाना सुनिश्चित करें  ताकि फेस कवर की आड में कोई असामाजिक व आपरधिक तत्व अपराध करने उपरांत बच न सके।

उप-पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार वत्स ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते इस महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा प्रत्येक नागरिक को फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया हुआ है। लेकिन अब धीरे-धीरे लॉकडाउन के खुलने को लेकर व्यापारिक गतिविधियाँ सामान्य होने लगी है तथा बाजार मे विशेष कर ज्वैलरी की दुकानों, शोरुम, गोल्ड लोन कंपनियों, बैंकों आदि में लोगों की गतिविधियाँ बढ़ने लगी हैं । इस दौरान अपराधिक तत्व इस स्थिति का फायदा उठाकर जैवरात की दुकानो एंव शोरुमो मे किसी भी घटना को अजांम दे सकते है। ऐसे समय मे बदमाश प्रवृति के लोग फेस मास्क पहनकर जेवरात की दुकानो, बैंको, गोल्ड लोन कम्पनी आदि में प्रवेश करके चोरी, लूट एवं डकैती की घटना को अंजाम देकर बिना पहचान के आसानी से निकल सकते है। क्योंकि फेस मास्क पहने होने के कारण उपरोक्त दुकानो एंव शोरुमो पर लगे सीसीटीवी कैमरो मे अपराधिक तत्वो की फोटो ठीक से नही आ पाती और उनकी पहचान नही हो पाती। जिसके कारण वो वारदात को अजांम देकर भागने मे कामयाब हो जाते है। फोटो में आने के बाद दोबारा अपना फेस मास्क पहन लें ताकि आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की फोटो सीसीटीवी कैमरे मे ठीक से आ सके। अगर कोई भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटती है तो तुरंत अपराधिक तत्वों की पहचान करके उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सके। इसके अलावा, उन्होंने लोगों को बाहर जाते समय बहुत अधिक नकदी साथ न लेकर चलने की भी सलाह दी है। जब भी आवश्यकता हो तो पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 100 या संबधित थाना/चौकी प्रभारी के फोन नंबरो पर तुरंत पुलिस सहायता के लिए संपर्क करें। जिला पुलिस सहायता के लिए 24 घंटे तत्पर है।