सोनीपत – सोनीपत बाल सुधार गृह में जेल वार्डन को धक्का देकर फरार हुए बाल कैदी

0
311
रिपोर्ट -सुरेन्द्र /सोनीपत – सोनीपत बाल सुधार गृह से रविवार देर रात पानी पीने के बहाने 7 बाल कैदी फरार हो गए. जिनमें से चार बाल कैदियों को मौके पर पकड़ लिया गया वहीं 3 भागने में सफल हो गए। बताया जा रहा है कि जेल में  सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे। फिलहाल काम चलने के दौरान दीवार तोड़ी गई है और जेल की दीवार के दोनों तरफ  मलबा पड़ा है। कोई भी आसानी से जेल की दीवारों को लांघ सकता है। गेट पर  कोई भी  सुरक्षाकर्मी नहीं था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जेल सुपरिटेंडेंट अजय कुमार ने बताया कि बीती देर रात 7 बाल कैदियों ने पानी पीने के बहाने से बाहर निकले थे। यहां एक आरोपी ने पहले से बनी साजिश के तहत गार्ड को धक्का मारा।गार्ड के गिरने पर आरोपी जेल के अंदर दीवार के साथ लगे मलबे पर चढ़कर सड़क की तरफ कूद गए।
इसके बाद गार्ड ने शोर मचाया और सड़क की तरफ दौड़ा. बाहर शोर सुनकर लोग डर गए। तभी लोगों ने सोचा सड़क पर भाग रहे युवक चोर हैं। लोगों ने 4 बंदियों को पकड़ लिया. चारों बंदियों को पुलिस को सौंप दिया गया है।
फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है लेकिन 3 बाल कैदी भागने में कामयाब हो गए ।जिनमें से 2 पर 302 और एक पर 376 का मुकदमा चल रहा है।सुरक्षा को लेकर उच्च अधिकरियो को लिखा गया है।