आगरा – पुलिस ने कपड़ा व्यापारी की हत्या के आरोपी को पकड़ा

0
358

रिपोर्ट -नसीम अहमद/आगरा –  आगरा के कपड़ा व्यापारी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है । 24 घंटे के अंदर हरीपर्वत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । बताया जा रहा है कि कार निकालने को लेकर विवाद हुआ था । आई जी ए सतीश गणेश और एसएसपी आगरा बबलू कुमार केस की मॉनिटरिंग कर रहे थे। एडिशनल एसपी हरीपर्वत सौरभ दीक्षित और एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे का नाम डीजी प्रशंसा चिह्न के लिए भेजा जाएगा। हत्यारोपी राजीव अग्रवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया है । पुलिस ने आल्हाकत्ल पिस्टल और कार बरामद की है l  पुलिस ने बताया कि  मैदा व्यापारी राजीव अग्रवाल ने कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या की थी l  केस गुडवर्क में शामिल पुलिसकर्मियों को आईजी और एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र दिया ।

मैदा व्यापारी राजीव अग्रवाल ने अकेले ही कपड़ा व्यापारी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया । पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तह तक पहुंची l कार सवार अज्ञात बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी को गोली मार दी थी  l व्यापारी की पहचान बल्केश्वर निवासी राहुल के नाम से हुई जिसकी गोली लगने के बाद  मौके पर ही मौत हो गई थी  l

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया था कि वाटर वर्क्स चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस बूथ के सामने राहुल किसी से फोन पर बात कर रहे थे। तभी पास एक कार रुकी। कार में एक युवक सवार था। राहुल स्कूटर को खड़ा करके कार सवार से बात करने लगे। किसी बात पर दोनों में कहासुनी हुई। इसके बाद कार सवार ने राहुल के सीने में गोली मार दी और वह नीचे गिर गए l