हल्द्वानी – बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने 05 उपद्रवी किये गिरफ्तार

0
348

रिपोर्ट – कांता पाल /हल्द्वानी – पुलिस ने हल्द्वानी में बनभूलपुरा हिंसा मामले में 5 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है l  सीसीटीवी  और अन्य साक्ष्यों के आधार पर इन 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है l  हल्द्वानी में गुरुवार को नगर निगम ने जेसीबी लगाकर अवैध मदरसा और नमाज स्थल को ध्वस्त कर दिया था, जिसके बाद क्षेत्र में हिंसा पैदा हो गई थी l  पुलिस ने महबूब आलम पुत्र अब्दुल रउफ निवासी लाईन नं0-16. बनभूलपुरा, जिशान परवेज पुत्र स्व० जलील अहमद निवासी वार्ड नं0-21, इन्द्रानगर लाईन नम्बर-14, वनभूलपुरा ,अरशद पुत्र अमीर अहमद निवासी लाईन नं0-12, बनभूलपुरा, जावेद सिद्दीकी पुत्र स्व० अब्दुल मोइन निवासी लाईन नं0-17, बनभूलपुरा , अस्लम उर्फ अस्लम चौधरी पुत्र स्व० इब्राहिम निवासी लाईन नं0-03, बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया है l पुलिस ने बताया कि वनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू हटा दिया गया है। अति आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सामान्य चल रही है l थाना बनभूलपुरा को सुचारू रूप संचालित किया जा चुका है, थाने पर समस्त कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई है जो गिरफ्तारी के लिए कार्य कर रही है।

दरअसल उत्तराखंड के हल्द्वानी में 8 फरवरी को सरकार की तरफ से एक अवैध मदरसा और नमाज स्थल को ध्वस्त कर दिया गया, जिसके बाद क्षेत्र में हिंसा पैदा हो गई थी l  देखते ही देखते हिंसा व्यापक रूप ले ली l  इसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी और दो सौ से अधिक लोग घायल हो गए थे l घायलों में आम लोगों के साथ ही पुलिसकर्मी, नगर पालिका के कर्मचारी और पत्रकार भी शामिल बताए जा रहे हैं l उपद्रवियों द्वारा हिंसा में आगजनी की घटना में कई वाहनों को जला दिया गया था l

प्रशासन ने बताया कि उपद्रवियों की भीड़ ने पेट्रोल बम भी फेंका और आगजनी भी की और  उसके बाद बनभूलपुरा पुलिस थाने का घेराव करने की कोशिश भी की गई l जिसके बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई, स्थिति को काबू करने के लिए कर्फ्यू लगाना पड़ा और इंटरनेट बंद कर दिया गया l  प्रशासन की ओर से उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया गया l फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है l  पुलिस मामले की जांच कर रही है  l