नैनीताल – प्रशासन द्वारा चलाये गए कोरोना टेस्टिंग अभियान में एक ही मोहल्ले के 36 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले

0
179

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल -नैनीताल के विभिन्न मोहल्लों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन द्वारा चलाये गए कोरोना टेस्टिंग अभियान में नगर के एक ही मोहल्ले के 36 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मामला नगर के राजपुरा स्थित क्षेत्र का है जहां जिला प्रशासन द्वारा बीते 3 जून को कोरोना सैंपलिंग की गयी थी , जिसमे वहां निवास कर रहे लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट किये गए थे । आज आयी रिपोर्ट में 36 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोना की धीमी रफ़्तार के बीच एकमुश्त 36 व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है। जिला प्रशासन ने तत्काल पूरे इलाके को जिसमे राजपुरा कच्चा रास्ते से मेविला पुल तक सम्पूर्ण राजपुरा क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए बैरिकेडिंग लगा दी हैं , और सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया है। वहीं कुछ ऐसे मरीज जिनका घर पर उपचार संभव नहीं हैं, ऐसे मरीजों को टीआरसी कोविड सेंटर में शिफ्ट करने पर जिला प्रशासन विचार कर रही है।