नैनीताल – मुख्यमंत्री रावत ने पीपीई किट पहन कर कोविड वार्ड में मरीजों से की मुलाकात

0
149

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल -प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने दो दिवसीय दौरे पर आज पिथौरागढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने बेस अस्पताल और जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री रावत ने पीपीई किट पहन कर कोविड वार्ड में मरीजों से मुलाकात का उनका हालचाल भी जाना। मुख्यमंत्री ने बेस अस्पताल में करीब 27 लाख की लागत से बन रहे ऑक्सीजन जनरेशन हाल का शिलान्यास भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिन रात कोविड ड्यूटी में जुटे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के तारीफ करते हुए उन्हें साधुवाद दिया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह सिंह रावत ने कहा कि लोगों की जिंदगी बचाने में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों और स्वास्थ्य विभाग का काम काबिले तारीफ है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने विकास भवन में ज़िले के लिये लगभग 12 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।