नैनीताल- बिना अनुमति एम्बुलेंस से मुरादाबाद से नैनीताल पहुँचा परिवार 

0
104

रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल -नैनीताल में प्रवासियों की आमद से  संक्रमण के मामलों में हुई बढ़ोत्तरी ने प्रशासन, पुलिस स्वास्थ्य महकमें की चिंता बढ़ा दी है। लेकिन कुछ लोग इसकी गंभीरता को नही समझ पा रहे है।  गुरुवार को शहर के मेट्रोपोल क्षेत्र निवासी एक परिवार एम्बुलेंस के जरिये बिना अनुमति मुरादाबाद से नैनीताल पहुँच गया। पुलिस ने परिवार के तीन सदस्यों समेत एम्बुलेंस चालक और हेल्पर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह कोतवाली एसआई नरेंद्र कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बारापत्थर क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात थे। तभी कालाढूंगी की ओर से एक एम्बुलेंस पहुँची। उन्होंने एम्बुलेंस को रोक अनुमति मांगी तो चालक ने अनुमति पत्र नहीं होने की बात कही। पूछताछ में चालक ने बताया कि मुरादाबाद से  बुकिंग लेकर पांच सदस्यीय परिवार को लेकर नैनीताल आ रहा था। एम्बुलेंस होने के कारण उन्हें रास्ते मे किसी ने नही रोका। एसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि मेट्रोपोल निवासी नवीन कुमार, शकुंतला देवी, रिंकी, सिविल लाइन मुरादाबाद निवासी महेश कुमार शिवनगर लाइन मुरादाबाद निवासी पवन कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269,270, आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।