नैनीताल – हरीश रावत स्टिंग मामले में पैरवी करने नैनीताल पहुंचे कपिल सिब्बल

0
58

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- हरीश रावत स्टिंग मामले में पैरवी करने नैनीताल पहुचे कपिल सिब्बल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सरकार यूनिवर्सिटी में पढाई लिखाई का माहौल खराब कर इन यूनिवर्सिटी को राजनीति का अखड़ा बनाना चाहती है। जेएनयू हुई हिंसा पर बोलते हुए उन्होंने के बाहर भारी संख्या पुलिस बल मौजूद था तो हिंसा करने वाले लोग अंदर कैसे पहुचे। 1 घण्टे तक जेएनयू के अंदर तोड़ फोड़ होती रही जिसकी जानकारी कुलपति ने न तो होम मिनिस्ट्री को दी और न ही पुलिस कमिश्नर को इतना ही नही पुलिस बल के बाहर मौजूद होने के बावजूद प्रदर्शनकारियों का जेएनयू में प्रवेश करना संदेह पैदा करता है। कपिल सिब्बल ने कहा जेएनयू के कुलपति सहित पुलिस कमिश्नर को बर्खास्त करना चाहिए। जेएनयू के छात्र शांति पूवर्क अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है लेकिन सरकार तानाशाही रर्वव्या अपनाते हुए सरकार के खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है।