पानीपत-पानीपत में रोडवेज़ की हड़ताल का असर बेअसर

0
61

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – प्रदेश में ट्रेड यूनियनो के आह्वान  पर आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल का एलान किया गया था  ,लेकिन पानीपत की औद्योगिक नगरी में हड़ताल का असर बेअसर नजर आया ,पानीपत के सामान्य बस स्टैंड  पर रोजाना की तरह बसों का आवागमन नजर आया ,वहीं  सर्वकर्मचारी संघ के बैनर तले हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संघ के एक दर्जन वर्कर ही हड़ताल में भाग लेते नजर आये।

आज देश भर में कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है ,वहीं  रोडवेज द्वारा भी हड़ताल के समर्थन में चक्का जाम करने की बात कही गई थी ,लेकिन पानीपत में रोडवेज की हड़ताल का असर ,देखने को नही मिला ,हर रोज की तरह रोडवेज़ की बसे सड़को पर दौड़ती नज़र आई ,हालांकि कुछ रोडवेज़ के कर्मचारी हड़ताल करते जरूर नज़र आये ,हरियाणा राज्य परिवहन की बसें पानीपत में आ जा रही है l सुलतान सिंह , डिपो प्रधान पानीपत ने बताया कि हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की तरफ से एक सांकेतिक धरना दिया गया है जिसको लेकर कुछ कर्मचारी इसमें शामिल हुए,रोडवेज के मात्र एक दर्जन कर्मचारी ही हड़ताल में भाग लेने पहुचे। ऐसे में पानीपत में हड़ताल फेल नजर आई ।