नैनीताल – अभी तक वैक्सीन न लगने से नैनीताल के पत्रकारों में रोष

0
52

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल – कोरोना संक्रमण महामारी के दौर में भी पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर पूरी निष्ठा से लोगों तक पल-पल की खबरें पहुंचा रहे हैं। जहां एक ओर कोविड महामारी से बचाव के लिए सभी लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। इस क्रम में हल्द्वानी में भी पत्रकारों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई है लेकिन नैनीताल के पत्रकारों के लिए प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इससे पत्रकारों में रोष है। वही उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने पत्रकारों को वैक्सीन लगाने का आश्वासन दिया है। उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन का कहना है पत्रकार प्रथम पंक्ति के कोरोना वारियर्स है इसलिए उन्हें वैक्सीन की सबसे ज्यादा जरूरत है। जल्द ही नैनीताल के सभी पत्रकारों को वैक्सीन लगाई जाएगी।