नैनीताल – कोरोना मरीजों के लिए नैनीताल के प्रवासी भेज रहे हैं मदद

0
46

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल – उत्तराखंड समेत नैनीताल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की बीमारी से जूझ रहे लोगों की मदद  के लिए नैनीताल के होटल एसोसिएशन सहित विदेशों में रह रहे नैनीताल के प्रवासियों ने हाथ बढ़ाकर मदद करने का फैसला लिया है। जिसके तहत अब विदेशों में रह रहे नैनीताल के प्रवासियों के द्वारा नैनीताल में वैश्विक महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां, इंजेक्शन समेत विभिन्न उपकरण भेजने का काम किया जा रहा है। ताकि नैनीताल में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर रोक लगाई जा सके। इसी कड़ी में नैनीताल होटल एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा बीडी पांडे अस्पताल के पी एम एस डॉ के एस धामी से मुलाकात की और उनकी जरूरत के सामानों की लिस्ट मांगी ताकि अस्पताल प्रबंधन को लोगों की मदद हेतु सामान दिया जा सके।
बीडी पांडे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के एस धामी के द्वारा बताया कि होटल एसोसिएशन समेत नैनीताल के वो लोग जो विदेशों में रह रहे हैं वह अब इस संक्रमण काल के दौरान नैनीताल वासियों की मदद के लिए आगे आए हैं ताकि नैनीताल में जरुरत मंदो तक सहायता पहुंचाई जा सके।