नैनीताल -टैक्सी चालकों की हड़ताल से यात्री रहे परेशान

0
106

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – ऑटोमैटेड वाहन फिटनेस सेंटर में वाहनों की फिटनेस को लेकर अवैध वसूली किए जाने के विरोध में आज टैक्सी संचालक हड़ताल पर हैं । टैक्सी संचालकों  की प्रस्तावित हड़ताल के चलते स्थानीय लोगों के साथ ही नैनीताल पहुंचे पर्यटकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यात्री सुबह से ही बस स्टैंड पर अपने गंतव्य स्थानों में जाने के लिए परेशान नजर आए।
नैनीताल टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष पंकज तिवारी का कहना है कि फिटनेस का काम निजी हाथों में दिए जाने से वाहन चालकों, मालिकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। फिटनेस सेंटर में अपनाई जा रही जटिल प्रक्रिया में अधिकांश टैक्सी वाहनों में छोटी-छोटी चीजों पर फिटनेस योग्य न बताकर सुविधा शुल्क के रूप में अवैध वसूली की जा रही है। इसके साथ ही दूसरे दिन फिटनेस के लिए नई प्रक्रिया अपनाकर दोबारा शुल्क वसूला जा रहा है। उन्होंने फिटनेस सेंटर को निजी हाथों से हटाने की मांग की है। हड़ताल कर  टैक्सी चालकों ने ऐलान किया कि अगर समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो कुमाऊं के टैक्सी चालक अपने कागज सरेंडर कर आगामी संसदीय चुनाव का कार्य बहिष्कार करेंगे।