नैनीताल- नैनीताल जनपद में धूमधाम से मनाया गया विजय दिवस

0
108

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल -जनपद में विजय दिवस कार्यक्रम बडी धूमधाम से मनाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी एसएस जंगापांगी, उपजिलाधिकारी विवेक राय, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन डीएस धपोला, कर्नल एसएस बसेडा व सेवानिवृत्त सैनिक अधिकारियों ने 1971 में भारत-पाक युद्ध में जिले के शहीद हुए सैनिकों को पुष्प एवं पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहीदों की वीरांगनाओं व युद्ध में शामिल सैनिकों को शाल उठाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सैनिक हमारी शान हैं। उत्तराखण्ड सैनिकों की वीरभूमि है, इनकी शहादत हमेशा स्मरणीय रहेगी। उन्होनें कहा कि उनके स्तर से सैनिकों की सभी समस्याओं का त्वरित गति से निदान किया जाता है। हमारा दायित्व है कि सैनिकों का सम्मान करते हुए उन्हें उनके हक के साथ ही उनकी समस्याओं को निराकरण प्राथमिकता से करें।
विजय दिवस कार्यक्रम मेे शहीदों की वीरांगनाओं गोविन्दी देवी, नन्दी देवी, माधवी देवी एवं सरस्वती देवी के साथ ही किसन सिह, खिलानन्द, मोहन सिह, जीबी जोशी, सुरेश भटट, केएस बिष्ट,कर्नल मनोहर सिह चैहान, शेरसिह, को भी शाल उठाकर सम्मानित किया गया।
विजय दिवस पर निबन्ध व खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता मे प्रथम बबीता लोहनी जीजीआईसी, द्वितीय कविता, तृतीय मनीषा मेहता, टेबल टेनिस 12 वर्ष आयु वर्ग मे प्रथम अविरल, युवराज, 16 वर्ष प्रथम आशीष, द्वितीय हिमांशु रहे।
कार्यक्रम में मेजन जनरल आईएस बोरा, एवीएसएम,कर्नल गोस्वामी, मेजर कुवर सिह, कर्नल डीएस बिष्ट, सुबेदार मेजर खिलानन्द, कैप्टन डीएस खर्कवाल, शमशेरसिह कार्की, गोपाल सिह राजवार,एसएस रौतेला,सहित सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं सैनिकों ने शहीदों सैनिकों को पुष्प अर्पित किए जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में आगामी 19 दिसम्बर को राजकीय मेडिकल कालेज व 23 दिसम्बर को नगर निगम सभागार में सेवायोजन विभाग द्वारा कैरियर काउन्सलिंग शिविर आयोजित किये जायेेंगे।
जानकारी देते हुये जिला सेवायोजन अधिकारी नारायण  सिह दरम्वाल ने बताया इन्टरमीडिएट अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण अभियर्थी जो इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जेई मेन्स एडवांस) अथवा मेडिकल प्रवेश (नीट,एम्स) की प्रतियोगी परीक्षा हेतु तैयारी कर रहे है अथवा करने के इच्छुक है को मार्गदर्शन करने के उददेश्य से 19 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से राजकीय मेेडिकल कालेज हल्द्वानी के सभागार में चिकित्सा सेवा प्रवेश परीक्षा (नीट,एम्स) तथा 23 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से हल्द्वानी नगर निगम सभागार मे इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जेई मेन्स एडवांस) कैरियर काउन्सलिंग का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि विद्यार्थियों को कैरियर काउन्सलिंग शिविर में जनपद के विषय विशेषज्ञो सहित विभिन्न कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रवेश परीक्षा पाठयक्रम की विस्तृत जानकारियां एवं टिप्स दी जायेंगी।