नैनीताल -मंत्री हरक सिंह रावत ने किया नैनीताल ज़ू में इटरप्रिटेशन सेंटर का उद्घाटन

0
82

रिपोर्ट -कांता पाल/नैनीताल-  वन मंत्री हरक सिंह रावत ने नैनीताल उच्च स्तरीय प्राणी उद्यान में इटरप्रिटेशन सेंटर उद्घाटन किया इस सेंटर में मानव की अनादि काल से अब तक कि पूरी कहानी है हरक सिंह रावत ने कहा कि नैनीताल देश और दुनिया में अपना एक विशेष महत्व रखता है देश विदेश से पर्यटक यहां में घूमने आते हैं नैनीताल का प्राणी उद्यान उन्हें बरबस अपनी और आकर्षित करता है यहां ज़ू में पर्यटकों को मानव जीवन के साथ वन्य जीवों के रहन सहन खान-पीन से संबंधित जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा। जंगली जानवरों और मानव के लगातार बढ़ रहे संघर्ष से हो रहे नुकसान को आपदा के मद से जोड़ दिया गया है अब ऐसे नुकसान की भरपाई आपदा के नियमों के तहत मुआवजा देकर की जाएगी l

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ट्वीट जिसमें कहां गया था की कांग्रेस के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं पर बोलते हरक सिंह ने कहा मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए बहुत सारे वैचारिक मतभेद के चलते उन्हें कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ना पड़ा था वही कांग्रेस में वापसी के सवाल के जवाब में पत्रकारों पर चुटकी लेते हुए कहा मैं आप लोगों से नक्शे कदम पर चल रहा हुँ आप लोग भी तो अक्सर संस्थान और बदलते रहते हो।