पानीपत – बेटियों को सम्मानित करने की मुहिम के लिए जागरूक करके मनाया गणतंत्र दिवस

0
64

रिपोर्ट- प्रवीण भारद्वाज/पानीपत – पानीपत के  गांव गुढ़ा  के सरकारी स्कूल में आज गणतंत्र दिवस एक बड़े ही अनोखे और अलग अलग अंदाज में मनाया गया। सरकार की लाडली जन्मोत्सव  योजना को लोगों की घर तक घर-घर तक पहुंचाने के लिए समाजसेवी सलीम खान , गांव के सरपंच व स्कूल के प्रिंसिपल ने इस मुहिम के तहत  25 जनवरी 2019 से लेकर 26 जनवरी 2020 तक जन्मी बेटियों को किया सम्मानित किया। लाडली जन्मोत्सव  योजना के तहत 40 बेटियों को भी सम्मानित  किया गया। सब की कोशिश से यह मुहिम गांव में रंग ला रही हैं।

गांव गुढ़ा  के सरकारी स्कूल में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनवरी माह में पैदा हुई बेटियों को सम्मानित किया गया। लाडली जन्मोत्सव  योजना के तहत 40  बेटियों को सम्मानित किया गया।  यह मुहिम गुढ़ा  गांव के समाजसेवी सलीम खान ने शुरू की थी।  जब उनके एक दोस्त ने उन्हें ताना मारा कि तेरे पास तो कोई लड़की नहीं हैं। उसको इस ताने ने  सोचने पर मजबूर किया और उन्होंने फैसला लिया कि क्यों ना ऐसा काम किया जाए जिससे गांव की सभी लड़कियां अपनी बेटी लगने लगे।  इसी ताने ने  उन्होंने यह मुहिम छेड़ी और पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी से लेकर 26 तक जितनी भी बेटियां पैदा हुई है उनको सम्मानित किया। जनवरी माह में जितनी भी बेटियां पैदा हुई हैं उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की लाडली योजना और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से प्रेरणा लेकर यह मुहिम शुरू की है।  गांव के सरपंच और प्रिंसिपल ने भी प्रोत्साहित किया और अब यह मुहिम रंग ला रही है।
गांव के सरपंच प्रवीण ने बताया कि सलीम के द्वारा यह मुहिम चलाई गई और इस मुहिम का परिणाम यह हुआ कि आज गांव में 935 लड़कों के पीछे 1000 से ज्यादा लड़कियां हैं। स्कूल के प्रिंसिपल शेर सिंह ने कहा कि 25 जनवरी 2019 से 26 जनवरी 2020 में  पैदा हुई बेटी को सम्मानित किया। यह मुहिम  पिछले साल शुरू की थी।   इस मुहिम से  जो समाज के लोग बेटियों को बोझ  समझते थे उनकी विचारधारा व् उनके मन में बदलाव आना शुरू हुआ है।  उन्हें बेटी अच्छी लगने लगी हैं। जिन नन्ही मुन्नी बेटी को सम्मानित किया गया उनकी मां व दादी भी सम्मान पाकर खुश हैं।  उन्होंने कहा बेटियां बेटों  से कम नहीं होती हैं।