Nainital – लॉक डाउन के दौरान मिली छूट में किया श्रमदान

0
141

नैनीताल – रिपोर्ट -कांता पाल – नैनीताल के भीमताल ब्लॉक में खड़की के ग्रामीणों ने लॉक डाउन के दौरान मिली छूट में अपने गांव को जाने वाले रास्ते का निर्माण करना शुरू कर दिया है, लॉक डाउन के समय सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए गांव के युवकों ने फावड़ा, बेलचा, सम्बल लेकर रास्ता बनाने का कार्य शुरू किया। नौकुचियाताल के सिलौटी से खड़की गांव तक की दूरी 3 किलोमीटर है। ग्रामीण द्वारा इस पैदल मार्ग को श्रमदान से दो पहिया वाहन के लिए रास्ता तैयार कर रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि ब्लाक प्रमुख द्वारा छः लाख की राशि इस रास्ते के लिए दी गई थी लेकिन इसका रखरखाव नहीं हो पाया जिस कारण मार्ग झड़ियों व मिट्टी से बंद हो गया था। ग्रामीणों द्वारा लॉक डाउन के समय का सदुपयोग कर इस पैदल मार्ग को दोपहिया वाहन के लिए बनाया गया, अब गांव के युवाओं द्वारा छोटी गाड़ियों के लिए भी गांव तक लाने के मकसद से मार्ग के चौड़ीकरण किया जा रहा है । क्षेत्र में करीबन 40 परिवार निवास करते हैं। वहीं ग्रामीणों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए रास्ते का निर्माण करने की पहल का हर कोई सराहना कर रहा है।