अजमेर – उपचुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू

0
130

किशोर सिंह / अजमेर – अजमेर में होने वाले लोकसभा के उपचुनाव को लेकर अजमेर निर्वाचन अधिकारी के द्वारा कामों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है उसी के मद्देनजर आज अजमेर जिले में होने वाले उपचुनाव को लेकर 2000 ईवीएम्  मशीन पुख्ता सुरक्षा घेरे में रखवा दी गई है l

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अजमेर जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि अजमेर में होने वाले चुनाव में अजमेर जिले की 7 विधानसभा जयपुर जिले की 1 विधानसभा दूदू के लिए 1907 पोलिंग बूथ बनाए जाने पर किए हैं इसके अलावा यदि जिस जगह भी 14 से ज्यादा वोट पोलिंग बूथ बनाने की व्यवस्था की गई है वैलिट यूनिट के साथ वीवी पेड यूनिट का गठन चुनाव अधिकारी के द्वारा किया गया है जितनी भी दो हजार से ज्यादा ईवीएम मशीन है इस चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश से अजमेर हैं उनको टॉप लेवल की सुरक्षा व्यवस्था में सुरक्षित रखा गया है और प्रथम चरण में भारत इलेक्ट्रॉनिक के टॉप के इंजीनियर इन ईवीएम मशीन का निरीक्षण और जांच में जुटे हैं प्रथम चरण की जांच के बाद चुनाव आयोग के उच्च स्तर के अधिकारियों के द्वारा इन मशीनों की जांच करवा कर इनको आने वाले चुनाव में काम में लिया जाएगा l