अजमेर – चोरों ने शहर समेत जिले में मचाया धमाल

0
151

किशोर सिंह / अजमेर – सक्रिय शातिर चोरों ने शहर एवं जिले में चोरी की वारदातों को अजाम देकर लाखों रूपये का सामान समेट कर फरार हो गये। पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया है। गंज पुलिस थाना क्षेत्र स्थित बकरा मंडी झूले लाल मंदिर के पास रहने वाले सेयद शहनवाज अली चिश्ती  ने गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की। वह अपने साथ साथ उसकी सांस का आॅपरेशन होने के कारण वह 26 दिसम्बर 17 को मुम्बई चला गया था। जब वह 3जनवरी 2018 को  वापस लौटा तो उसने देखा की उसके मकान का मुख्य दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ पडा और अंदर के कमरों मंे भी सामान बिखरा हुआ पडा मिला। चिश्ती ने बताया कि अलमारी में रखे 45 हजार रूपये नगद व सोने चांदी के आभूषण भी गायब है। उसने बताया कि उसकी पत्नी के आने के बाद ही पता चल पायेगा कि ओर क्या-क्या सामान चोरी हुआ है। गंज थाना पुलिस ने चिश्ती की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक प्रेम कुमार रहे है।

इसी प्रकार मदनगंज किशनगढ़  में गांधी नगर पुलिस थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक भागीरथ चौधरी के मकान के पास ही स्थित अरूणोदय एन्टरप्राईजेेज से चोरों ने दुकान के ताले तोडकर में रखे नौ टायर चोरी करके फरार हो गये।

दुकान मालिक अभिषेक गर्ग ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोडकर दुकान में रखे ट्कों के नौ टायर जिसमें एमआरएफ व जेके कंपनी के टायर चोरी करके ले गये। उन्होंने बताया कि एक चोरी हुये टायरों की कीमत करीब पौने तीन लाख  रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने दुकान मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।