अजमेर के केकड़ी में सूचना पर पहुंची 108 की मदद से नवजात को अस्पताल में पहुंचाया गया।

0
160
अजमेर – जहां एक ओर पूरे देश में लोग एक—दूसरे को मदर्स—डे की बधाइयां दे रहे थे, वहीं दूसरी ओर अजमेर के केकड़ी में झाड़ियों में एक नवजात रोती हुई मिलने पर सनसनी फैल गई। नवजात के रोने के आवाज सुनकर पास ही रास्ते से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस पर दी।
सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने तुरंत नवजात को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी चिकित्सकीय जांच की गई। डॉक्टरों के अनुसार नवजात बिल्कुल ठीक है, फिर भी उसकी पर्याप्त देखरेख के लिए स्टाफ को हिदायत दी गई है। सूचना पर अस्पताल में पहुंचे कुछ लोगों ने भी नवजात बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई है। हालांकि, अभी इस सम्बंध में कोई निर्णय नहीं हुआ है। उधर, इलाके में नवजात मिलने की खबर फैलते ही हर कोई उस कलयुगी मां की निंदा कर रहा था जिसने जन्म देने के बाद मासूम को झाड़ियों में मरने के लिए छोड़ दिया।