अजमेर पुलिस ने हरियाणा निर्मित अवैध को जब्त किया

0
174

अजमेर – अजमेर की आबकारी थाना पुलिस ने किशनगढ़ के नजदीक गेगल टोल नाके पर आज कार्यवाही करते हुए हरियाणा से बांसवाड़ा जा रही हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरी एक लोडिंग जीत को पकड़ने में कामयाबी हासिल करिए हैरानी की बात यह है कि शराब तस्करों के द्वारा बड़े शातिराना तरीके से हरियाणा निर्मित अवैध शराब का परिवहन करके ले जाया जा रहा था जिसका की खुलासा आबकारी थाना पुलिस ने किया l

आबकारी थाना अधिकारी रामचंद्र चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आज मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक लोडिंग जीत में शराब तस्कर अवैध शराब की तस्करी करके अजमेर की तरफ आ रहे हैं उसके बाद आबकारी थाना पुलिस ने जब नाकेबंदी कर इस लोडिंग जीप को पकड़ा तो जीप पीछे से पूरी तरह खाली नजर आ रही थी एक बार तो पुलिस को भी समझ नहीं आया की मुखबिर से जो जानकारी मिली है वह जानकारी कहां तक सच है लेकिन जब पुलिस ने उस जीप की गहनता से जांच की तो एक बार तो पुलिस भी देख कर दंग रह गई किस तरह से शातिराना तरीके से इस लोडिंग जीप के पीछे के हिस्से को काटकर अंदर अलग से एक नया कैबिनेट बनाया हुआ था और उस कैबिनेट के अंदर शराब की बोतलों को छुपाकर ले जाने का प्रयास किया गया , फिलहाल आबकारी  पुलिस ने इस मामले में बांसवाड़ा के रहने वाले विपुल और राजसमंद के रहने वाले भारत जैन को अवैध शराब का परिवहन करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है और उनके पास से 26 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त किया है l