आगरा एयरफोर्स के माल वाहक विमान में घुसा अजगर

0
175

आगरा – एयरफोर्स के मालवाहक विमान एएन-32 में बुधवार को एक अजगर घुस गया। उड़ान से पहले टेक्निकल जांच के दौरान वायुसेना कर्मियों ने इसे देख लिया। इससे हड़कंप मच गया। बाद में वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने इसे पांच घंटे बाद निकाला। वाइल्डलाइफ एसओएस के बायोलॉजिस्ट बैजूराज एमवी ने बताया कि मंगलवार दोपहर उन्हें आगरा एयरफोर्स स्टेशन से सूचना मिली कि विमान में अजगर घुस गया है। उनकी टीम दोपहर तीन बजे एयरफोर्स स्टेशन पहुंची। एएन-32 में टीम ने जांच की तो अजगर को विमान में सामान रखने की जगह पर पाया।

वहां अजगर ने किसी वस्तु को बुरी तरह जकड़ा हुआ था। टीम अजगर को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती थी। इस वजह से उसकी पकड़ कमजोर करने के प्रयास शुरू हुए। अजगर को पकड़ने में करीब पांच घंटे लग गए। काफी मशक्कत के बाद पकड़ में आए अजगर को टीम अपने साथ ले गई।