आगरा में मुस्लिम उलेमाओं ने संस्था के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा निकालने की कोशिश की

0
210

नसीम अहमद /आगरा – कासगंज की तिरंगा यात्रा के बाद आज आगरा में सरंचना संस्था और मुस्लिम उलेमा के नेतृत्व में एक तिरंगा यात्रा निकालने कोशिश हुई । इस यात्रा के लिए ना तो कोई परमिशन ली गई थी और न ही प्रशासन ने इसे निकलने की अनुमति  दी ।  मुस्लिम समाज इस तिरंगा यात्रा निकालने के पीछे खुद को भी देशभक्त साबित करना कह रहे हैं ।  जिस तरीके से कासगंज में सांप्रदायिक सौहार्द खराब हुआ। उसके बाद से मुस्लिमों पर तिरंगा यात्रा के दौरान गोली बरसाने की घटना से एक धब्बा सा लग गया है । आगरा में मुस्लिम समाज कासगंज की घटना के बाद सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए शहीद पार्क में तिरंगा यात्रा निकालने का आयोजन किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे मुस्लिमों को पहले से ही पुलिस ने घेर रखा था । जिस तरीके से आगरा में धारा 144 लगी हुई है और वहीं  इस यात्रा की अनुमति नहीं मिलने के बाद भी मुस्लिमों का इकट्ठा होना पुलिस के लिए तनाव पैदा करने जैसी स्थिति पैदा करना है। वहीं संस्था के लोग मुस्लिम समाज की महिलाओं के साथ इकट्ठा हुए तिरंगा यात्रा निकालने पर आमादा है ।  मुस्लिम उलेमाओं का कहना है कि इस यात्रा के माध्यम से पूरे देश में मुस्लिम अपने को देशभक्त होने का संदेश  देना चाहते  हैं । इस यात्रा में बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे । उन्होंने कहा  ,इस यात्रा जिनका बस एक ही मकसद है कि तिरंगे के लिए हमें बदनाम न किया जाए। एडीएम सिटी ने मुस्लिम समाज के नेताओं से ज्ञापन लेकर तिरंगा यात्रा को शहीद स्मारक में ही शांति पूर्वक खत्म करा दिया।