इराक में भारतीयों की मौत का अब तक सबूत नहीं, मोसुल का चप्पा-चप्पा छान मार रहे हैं हम – सुषमा स्वराज

0
193

नई दिल्ली-  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि मोसुल में गायब 39 भारतीयों के मारे जाने को लेकर उनके बात कोई सूचना नहीं है। सुषमा ने कहा कि जब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिल जाता, उनकी सरकार मोसुल में भारतीयों की खोज जारी रखेगी। उन्होंने इस मुद्दे पर उन्हें घेरने में जुटे विपक्षी सांसदों को जवाब देते हुए कहा कि वह बिना सबूत किसी को मरा हुआ घोषित करने का पाप अपने सिर नहीं ले सकती हैं। सुषमा ने कहा कि उन्होंने लापता भारतीयों के बारे में संसद में कोई गलत बयानी नहीं की है। मैंने कभी नहीं कहा कि वे लोग मारे गए या फिर जिंदा है।

विदेश मंत्री ने कहा, ‘हमारी सरकार बनने के 20 दिन बाद घटना के बारे में मोसुल से बचकर निकले हरजीत की आपबीती से हमें पता चला। हरजीत ने कहा कि 40 लोग आईएस के बंधक थे, मैं अकेला बचा। मोसुल से इरबिल जाने के रास्ते में सबको मार डाला। मैंने तुरंत निर्देश दिया कि मोसुल के आसपास चप्पा-चप्पा छान मारो कहीं लाश मिलेगी, खून का धब्बा मिलेगा। आमतौर पर आईएस वाले सूची निकालते हैं, तस्वीरें निकालते हैं। न तो लाशें मिलीं, न खून के धब्बे न विडियो, न तस्वीरें। हमने तभी से भारतीय नागरिकों के लिए तलाश शुरू कर दी।’

सुषमा स्वराज ने कहा कि जेल के ध्वस्त होने से भारतीयों के मारे जाने की कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। सुषमा ने कहा, ‘जेल की ध्वस्त तस्वीर हमारे प्रश्नों का उत्तर नहीं देती। अगर भारतीय नागरिक जेल में थे तो कितने थे? क्या जेल के ध्वस्त होने में भारतीय नागरिक थे तो उनकी लाशें कहां हैं? क्या लाशें इस हालात में हैं कि उनका डीएनए हो सकता है। मैंने इराक के विदेश मंत्री से कहा कि अब जो भी जानकारी दें वो सबूत के साथ दें।

विदेश मंत्री ने कहा कि मैंने इराक के विदेश मंत्री से कहा कि आप इस जेल के वॉर्डन से संपर्क करें और देखें कि उसमें भारतीय नागरिकों के नाम हैं तो देखें किस-किसके नाम हैं। वॉर्डन की याददाश्त के अनुसार पूछें कि क्या भारतीय थे वहां? सुषमा ने कहा, ‘मैंने इराक के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि अगर जिंदा लोगों की इमेज मिल जाए या हिंदी या गुरुमुखी में नाम लिखकर दे दें तभी मैं आगे बढ़ूंगी। उसके बिना न तो मैं परिवारो को बुलाऊंगी। कल एमजे अकबर साहेब ने डिनर दिया इराकी प्रतिनिधिमंडल को और कहा कि जो भी बात करेंगे सबूत के साथ करेंगे।’