एटीएस ने सभी लाइसेंसधारी लोगों की लिस्ट मंगवाई

0
155

किशोर सिंह / अजमेर – प्रदेश के एटीएस टीम के द्धारा  अजमेर में आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही के बाद अब अजमेर पुलिस के पास एटीएस ने जरुरी दिशानिर्देश जारी किए हैं जिसके तहत अजमेर जिले में बीते कुछ सालों में जितने भी आर्म्स एक्ट के लाइसेंस जारी किए गए हैं उन सब की संपूर्ण डिटेल एटीएस ने जयपुर मुख्यालय पर मंगाई है जिसके चलते अजमेर जिले के पुलिस अधिकारी इस काम में जुट चुके हैं l

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह आज जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों में जिस तरह से एटीएस की टीम ने अजमेर के आना सागर लिंक रोड स्थित वली मोहम्मद के अवैध कारखाने पर छापामार कार्यवाही करते हुए कई अहम दस्तावेजों को जप्त किया है साथ ही अवैध हथियारों को बनाने का मामला उजागर किया है उसके बाद अब एटीएस की टीम ने अजमेर पुलिस अधीक्षक के पास अजमेर जिले में बीते कुछ सालों में जितने भी लाइसेंस आर्म्स एक्ट के तहत जारी किये है  उन सभी लाइसेंसधारी लोगों की लिस्ट मंगवाई है साथी जिन-जिन धारकों को हथियारों का लाइसेंस दिया गया है क्या उनका पुलिस वेरिफिकेशन किया गया है इस बारे में संपूर्ण जानकारी एटीएस के द्वारा मांगी गई है l

वही पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि एटीएस की अजमेर में हुई इस कार्रवाई के बाद अब अजमेर जिला पुलिस ने इस मामले में काफी गंभीरता बरस रही है यही वजह है कि अजमेर जिले के संपूर्ण थाना अधिकारियों को उनके इलाकों में जितने भी लाइसेंसधारी हथियारों के विक्रेता हैं उनको जाकर चेक करने के जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं इसके अलावा उन्होंने अभी तक कितने लोगों को लाइसेंस देकर हथियार दिये गए है इस बारे में भी संपूर्ण जानकारी जुटाने की बात सामने आई है l