करनाल – रंगोली सजाओ प्रतियोगिता में कमल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी

0
467
करनाल –  पर्यटन विभाग की तरफ से कर्ण लेक पर आयोजित पर्यटन सप्ताह के दौरान आज रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। हरियाणा पर्यटन विभाग जहां बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ा रही है। वहीं बेटियों को आगे लाने के लिए पर्यटन विभाग पर्यटन सप्ताह के दौरान रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन कर उनकी प्रतिभा को बढ़ाने में लगा है। आज बच्चों ने विभिन्न विषयों पर रंगोली बनाई। रंगोली का निरीक्षण कर्ण लेक के इंचार्ज अनिल बजाज ने किया। इस अवसर पर कमल पब्लिक स्कूल से काजल, शिवानी, प्रतिभा, अजय ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर रंगोली बनाई। वहीं इसी स्कूल की सिया, शांति, नीलम, श्वेता, ने टूरिज्म का लोगो बनाकर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी और नरसिंह दास पब्लिक स्कूल से आए बच्चों ने सुन्दर रंगोली सजाई। जिसमें कोमल, परबलीन, करण, लक्षिता, मंजीता, मान्या, अंशु व हर्षप्रीत शामिल रहे। रंगोली सजाओ प्रतियोगिता में नरसिंह दास पब्लिक स्कूल के बच्चे दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा राजकीय उच्च विद्यालय सौंकड़ा और शामगढ़ के बच्चों ने पर्यावरण पर सुन्दर रंगोली बनाई। जिसमें राजकीय स्कूल की छात्रा ऐना तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर कर्ण लेक के इंचार्ज अनिल बजाज ने पेटिंग और रंगोली प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले बच्चों को हरियाणा पर्यटन विभाग की और से पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनो से बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ सृजनात्मकता का भी विकास होता है। इस अवसर पर दिनेश कुमार, इन्द्र सिंह, सतबीर ढींगड़ा, राकेश मदान, कर्मबीर, लखपत, रमेश, नरेश कुमार समेत कमल पब्लिक स्कूल की अध्यापिका किरण यदुवंशी, राजकीय उच्च विद्यालय के ड्राईंग टीचर जितेन्द्र सिंह, नरसिंहदास पब्लिक स्कूल के अध्यापक मुकेश शर्मा समेत अन्य स्कूली बच्चे मौजूद रहे।