सोनीपत – धर्म और वीरू की जोड़ी भी दे रही है प्रकृति बचाने का संदेश

0
336
रिपोर्ट – सुरेंद्र /सोनीपत – हरियाणा,राज्यस्थान सहित कई प्रदेशों में बैल-दौड़ में विजेता रहे धर्म और वीर की जोड़ी अभी लुप्त होती पुरानी संस्कृति से रूबरू करवाने के साथ-साथ  पर्यावरण बचाने की देवेंद्र सूरा की मुहिम में कारगर भूमिका निभाने में जुट गई है।
देवेंद्र सूरा ने आज धर्म -वीर की जोड़ी से जोती गई  बैलगाड़ी से 200 पेड़ लेकर किलोहद ओर बड़वासनी गांवो में पंहुचे। जहाँ ग्रामीणों ने जीवन बचाने के लिए पेड़ लगाने की उनकी पहल से जुड़ने का संकल्प लेकर उनसे पेड़ हासिल किये। शीशम से लेकर बड़,पीपल,नीम, जामुन के पेड़ लेने में ग्रामीणों में उत्साह रहा। मानसून में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने में जुटे  देवेंद्र सूरा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में उन्होंने पर्यावरण को बढ़ाने के लिये धर्म और वीरू बैलो को कलानोर से खरीद कर लाये है।ताकि लोगों के अपनी पुरानी संस्कृति से भी रुबरू करवाया जा सके। इस अवसर पर वृक्ष मित्र ताऊ सुंदरदास, प्रशांत बूरा, रिंकु, मोहित ढोचक, विनय,अमन गहलोत, अजय सैनी,राहुल भारद्वाज ने भी अभियान में अपना योगदान किया।