कुल्लू (हि०प्र०) – एच. यू. म्यूजिक एंड फिल्म्स का हिमाचल आइडल सीज़न-2 का कल्लू ऑडिशन सम्पन्न

0
222
कैप्शन-कुल्लू में ऑडिशन में भाग लेता हुआ प्रतिभागी।

रिपोर्ट-निखिल/कुल्लू- मुंबई दिल्ली की प्रसिद्ध कंपनी एच. यू. म्यूजिक एंड फिल्म्स एक बार फिर हिमाचली गायकों के लिए “हिमाचल आइडल सीज़न-2” लेकर आई है। एंडस्लाइट कंपनी के प्रबंधन निर्देशक सरवनन कार्यकारी निर्देशक डॉ. विनोद गन्धर्व व चेयरमैन सतेन्द्र चौहान ने कुल्लू में शोभला होटल में मंगलवार को ऑडिशंस लिए गए जिसमें लगभग 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया और सेमीफाइनल के लिए 24 प्रतिभागी शिमला के लिए चयनित हुए। जिसमें ओम राणा, रोहित, गायत्री दत्त, बालकृष्ण ,आयुष कुमार, कन्नू ,गंगा ,मधु ,सुनील कुमार ,ओम प्रकाश, मोहित, अंजय शर्मा, अजय मनोज भारती, पंकज ठाकुर, शंकर सिंह ,शीला, करिश्मा ठाकुर ,सूचित, विनोद, मोनिका और दीपक कुमार प्रतिभागी चयनित हुए। उन्होंने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस शो का ग्रैंड फिनाले शिमला के गेयटी थिएटर में दिनांक 8 व 9 दिसम्बर को करवाया जाएगा और इस बार हिमाचल प्रदेश में ऑडिशन के लिए पांच स्थानों का चयन किया गया है। ऑडिशन केेेे लि हिमाचल के विभिन्न जिलों में कोऑर्डिनेटर चयनित किए गए थे जिसमें धर्मशाला काँगड़ा से मोनू राणा, मंडी से दीपक मट्टू, मनाली-कुल्लू से सोनू ठाकुर व संजय कुमार, सोलन से सीताराम एवं शिमला से मनोज तोमर को इवेंट कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इस शो में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों की आयु 12 वर्ष से 30 वर्ष तक की रखी गई है। उन्होंने बताया कि शिमला में होने वाल ने ग्रैंड फिनाले में हिमाचली कलाकारों के साथ साथ बॉलीवुड सिंगर “सा रे गा मा सीजन 2010” के विजेता “कमाल खान” जो की पूरी दुनिया में अपनी गायकी का लोहा मनवा चुके हैं शिरकत करेंगे और इसके साथ ही गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कम्पनी की ओर से हिमाचली कलाकारों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाज़ा जाएगा ।

कैप्शन-कुल्लू में ऑडिशन में भाग लेता हुआ प्रतिभागी।