ख्वाजा नगरी को मिली गाजे बाजे के साथ पहली फ्लाइट,दिल्ली से भरी पहली उड़ान

0
183

किशोर सिंह / अजमेर – लंबे इंतजार के बाद आखिर मंगलवार को ख्वाजा नगरी का एयरपोर्ट का लंबित सपना पूरा होने के बाद अब यहां से बहुप्रतिक्षित नियमित उड़ान का सपना भी आज पूरा हो गया। इसी के साथ नवनिर्मित किशनगढ़ एयरपोर्ट पर आज यहां से जूम एयर की पहली फ्लाइट दिल्ली से  उड़ान भरकर अजमेर के किशनगढ़ आई।

दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह जूम एयर की टेस्ट फ्लाइट उड़ान भरते हुए किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची l  टेस्ट फ्लाइट में अजमेर जिले के भाजपा विधायक और मंत्री मौजूद रहे l

देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में आधिकारिक रूप से एक और एयरपोर्ट अब शुरू हो गया है, जहां से नियमित उड़ान भी कुछ ही दिनों में पूर्ण रूप से संचालित की जाएगी। आज पहली फ्लाइट में बैठने के लिए अजमेर के मंत्री और विधायक पहले दिल्ली पहुंचे और वहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जूम एयरलाइंस की बोम्बाडिया CRJ 200 LR प्लेन फ्लाइट में बैठकर किशनगढ़ के लिए उड़ान भरी। अब दिल्ली के लिए नियमित उड़ाने आगामी सप्ताह से आरंभ की जाएगी।