जीएसटी से प्रदेश को होने वाले नुकसान का हिस्सा केंद्र देगा – डॉ जितेंद्र सिंह

0
161

कान्तापाल / नैनीताल – होटल मनुमहारानी में हुई पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि जीएसटी से देश भर के व्यापारिक कारोबार में पारदर्शिता आएगी।       जीएसटी के पहले चरण में उद्योगपातियों को जागरूक किया गया । अभी उपभोगताओं को भी जागरूक किया जाना है। जीएसटी की पारदर्शिता के लिए इसे वाट्सअप पर भी आन लाइन कर दिया गया है। प्ले स्टोर में जाकर संबंधित वस्तु के टैक्स की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। इसका विरोध या तो टैेक्स की चोरी करने वाले कर रहे हैं या फिर राजनीती करने वाले लोग केवल सत्तापक्ष की कवायद है इस कारण इसका विरोध कर रहे है। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने मैनुफैक्चरिंग प्रदेश को होने वाले नुकसान का हिस्सा केंद्र देगी।

केंद्र का मानना है कि जीएसटी से केंद्र को मिलने वाली धनराशि से इसकी प्रतिपूर्ति की जाएगी। हैंडलूम टैक्स के मामले मे कहा कि पहले रो मटीरियल पर टैक्स था। इसलिए हैंडलूम टैेक्स से दरों में कोई बदलाव नहीं आएगा , कश्मीर के हालात बेहतर है। विपरीत परिस्थितियों में सेना को स्वतंत्रता है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पहली बार आतंक व  पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है।