सीएम के महिलाओं से पैर धुलवाने की कड़ी निंदा

0
311

रांची – झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास का महिलाओं द्वारा अपने पैर धुलवाए जाने पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और विपक्ष ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताया है। बेंगलुरु की रहने वाली एक सामाजिक कार्यकर्ता बृंदा एडिगे ने इस घटना पर बात करते हुए कहा कि इस तरह की चीजें कतई भी स्वीकार नहीं की जाएगी। ऐसी परंपराओं की देश में कोई जगह नहीं है और ऐसे व्यक्ति को सीएम बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। इस मामले को सियासी रंग देते हुए कांग्रेस ने भी इस पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने कहा कि जब रघुबर दास के पैर धोने की प्रक्रिया की जा रही थी तो केवल महिलाओं ने ही यह काम क्यों किया।

मुख्यमंत्री रघुबर दास का ये वीडियो 7 जुलाई का है, जब वो जमशेदपुर के बह्म लोक धाम में ‘गुरु महोत्सव’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे दास का लोगों ने जमकर स्वागत किया था। यही नहीं उन पर फूल-मालाएं भी बरसाई गई थीं। वीडियो में रघुबर दास एक बड़ी-सी थाल में पैर रखे हुए दिखाई दे रहे हैं। थाली में गुलाब के फूल की पंखुडियां पड़ी हुई है और महिलाएं उनके पैर को जल से धो रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद एनडीए को घेरने के लिए विपक्ष को नया मुद्दा मिल चुका है। विपक्ष का कहना है कि रघुबर दास ने महिलाओं से पैर धुलवा कर उनका अपमान किया है।