जेल में बंद शशिकला ने अधिकारियों को 2 करोड़ देकर बनवाया स्पेशल किचन – : रिपोर्ट

0
185

बेंगलुरू – बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में बंद एआईएडीएमके प्रमुख शशिकला को वीवीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ शशिकला के लिए जेल में एक अलग किचन की व्यवस्था की गई है. डीआईजी जेल ने अपने सीनियर डीजीपी जेल को चिट्ठी लिखकर इस स्पेशल किचन की जानकारी दी है I

इस चिठ्ठी में लिखा गया है कि अधिकारियों का कहना है कि डीजीपी की जानकारी के बावजूद ऐसा हो रहा है और स्पेशल किचन के लिए दो करोड़ रुपये की डील हुई है और ख़ुद डीजीपी भी इसमें शामिल हैं. 10 जुलाई को केंद्रीय कारागार का निरीक्षण करने के बाद डीआईजी रूपा ने डीजीपी को ये चिट्ठी लिखी है. उल्‍लेखनीय है कि शशिकला को आय से अधिक संपत्ति मामले में चार साल की सजा मिली है. अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि डीआईजी रूपा ने क्‍या अपने बॉस के अलावा अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों को भी यह चिट्ठी भेजी है I

डीआईजी रूपा ने कुछ सप्‍ताह पहले ही जेल विभाग में डीआईजी के रूप में ज्‍वाइन किया था और उन्‍होंने 10 जुलाई को सेंट्रल जेल का गहन निरीक्षण किया था I जेल की सीनियर अधिकारी डी रूपा ने अपनी रिपोर्ट में बॉस पर सवाल खड़ किए हैं कि जेल में चल रही इन सभी गतिविधियों की जानकारी होने के बावजूद कोई एक्शन न लेने के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद शशिकला ने अपने लिए विशेष सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए 2 करोड़ की रिश्वत दी है। कहा यह भी जा रहा है कि इस जेल के जेल के डीजीपी एचएन राव भी इसमें शामिल हैं। डीजीपी पर काम में हस्तक्षेप करने का आरोप भी लगाया गया है। रूपा ने पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने पत्र खिलकर विरोध दर्ज कर कहा कि ‘शशिकला को जेल नियमों का उल्लंघन करते हुए विशेष रसोई दी गई है। इसके लिए दो करोड़ की रिश्वत देने की बात भी कही जा रही है।