दवाइयों की ऑनलाइन बिक्री के विरोध में मेडिकल की दुकाने बंद

0
162
किशोर/ अजमेर – केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में ऑनलाइन दवा बिक्री और दवाओं के लिए ई पोर्टल लॉन्चिंग की योजना के बाद पूरे देश में दवा विक्रेता सरकार के इस फैसले से नाराज नजर आ रहे हैं यही वजह है कि आज पूरे देश में दवा विक्रेताओं ने एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करके केंद्र सरकार को ऑनलाइन दवा बिक्री और ई पोर्टल को तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग उठाइए 
 
आज पूरे भारत में करीब 8 लाख से ज्यादा दवा विक्रेता ने ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आव्हान पर 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल की है, अजमेर मे भी आज जिला केमिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले करीब 500 से ज्यादा दवा विक्रेता ने  अपनी दुकानों को बंद रखकर सरकार द्वारा ऑनलाइन दवा बिक्री और ई पोर्टल की योजना का विरोध किया है दवा विक्रेताओं ने सरकार के इस फैसले से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि दवाओं जैसे संवेदनशील विषय पर सरकार का ऑनलाइन दवा बिक्री योजना का फैसला आम जनता के हित में नहीं है क्योंकि दवा जैसे संवेदनशील वस्तु पर अगर सरकार ऑनलाइन बिक्री करती है तो उस पर आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा साथ ही साथ ऑनलाइन दवा बिक्री से आम जनता की जान भी मुश्किल में पड़ सकती है इसी  बात को लेकर अजमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने जेएलएन अस्पताल के पास है एक रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और केंद्र सरकार को ऑनलाइन दवा बिक्री और ई पोर्टल जैसी योजनाओं को बंद करने की आवाज उठाई साथ ही साथ दवा विक्रेताओं ने चेतावनी भी दी है कि  यदि सरकार ने इस फैसले को वापस नहीं लिया तो दवा विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं