नैनीताल – कबड्डी खिलाडियों को मूलभूत सुविधाओं का अभाव

0
322

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – यूं तो सरकार प्रदेश भले ही खिलाड़ियों को उच्च सुविधाएं देने के लाख दावे करती है। लेकिन धरातल में आज भी राज्य के कई खिलाड़ी सरकारी उदासीनता के चलते खेलो से संन्यास लेने को मजबूर है। कुछ यही हाल है महिला कबड्डी खिलाड़ी  मोनिका का भी है। नैनीताल जिले के भीमताल में कई महिला कबड्डी खिलाड़ी आज मूलभूत सुविधाओं के अभाव में ठीक से प्रेक्टिस नही तक नही कर पा रही है जिससे उनके खेल में तो असर पड ही रहा है साथ ही वह अन्य प्रदेश की खिलाड़ियों से भी पिछड रही है। अब स्थिति यह है कि दर्जनों  मेडल जीती हुई  खिलाड़ी को खेल छोड़ घर बैठना पड़ रहा है। घर की स्थिति दयनीय होने के बावजूद उन्हे खुद हजारों  रूपये प्रेक्टिस में खर्च करने पड रहे हैं । जिस कारण अब परिवार से भी उन्हें खेल छोडने का दबाव झेलना पड रहा है।

मोनिका नयाल कबड्डी खिलाडी ने बताया कि कबड्डी खिलाडी सरकार से भीमताल में कब्बडी ग्राउंड और उसके रख रखाव की मांग कर रहें  हैं  जिससे उन्हे प्रेक्टिस करने में दिक्क्त न हो साथ ही उनका कहना है ही सरकार स्पोर्ट्स कोटे में कबड्डी  खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही नौकरियां भी दें , जिससे खिलाड़ियों  का भी मनोबल बना रहे नहीं  तो राज्य का नाम रोशन करने वाले  खिलाड़ियों को मजबूरन खेल छोडना पडेगा।