नैनीताल – हरिद्वार की सिविल जज दीपाली शर्मा को हाईकोर्ट से राहत

0
163

कान्तापाल/ नैनीताल – आज हाईकोर्ट ने हरिद्वार की सिविल जज दीपाली शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक सम्बंधित याचिका में सुनवाई करते हुए उनको फिलहाल राहत देते हुए दीपाली शर्मा से जाँच में सहयोग करने को कहा है । दीपाली शर्मा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है आज जाँच कर रहे आइओ कोर्ट में पेश हुए। याचिकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट को अवगत कराया गया की दीपाली शर्मा के पिता का स्वास्थ्य ठीक नही होंने व दिल्ली के मेदांता अस्पताल में दाखिल  होंने के कारण कुछ दिन जाँच में सहयोग नही कर सकती लिहाजा उनको समय दिया जाये। कोर्ट ने आइओ को आदेश दिये है कि जांच अधिकारी दीपाली शर्मा के ब्यान रिकार्ड कर सकते है l
आपको बता दे सिविल जज पर दीपाली शर्मा पर नाबालिक लड़की को अपने पास रख कर प्रताड़ित व शारीरिक चोट पहुंचाने का आरोप है मुख्य न्यायाधीश से शिकायत करने पर मुख्य न्यायधीश ने जिला जज हरिद्वार को इस मामले जाँच करने के लिए कहा गया था। जाँच सही पाये जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे आज कोर्ट की एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद याचिका कर्ता से सरकार के जवाब पर प्रति शपथ पत्र पेश करने को कहा है मामले की अगली सुनवाई के लिए 6 अप्रैल को होगी।