पानीपत – कैंटीन संचालक ने आत्महत्या की

0
124

सुमित / पानीपत – पानीपत की जानी – मानी फैक्ट्री राज ओवरसीज में कैंटीन संचालक ने देर रात कैंटीन में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली l मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमे मृतक ने फैक्ट्री के मैनेजर व् कैशियर पर  फांसी लगाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है । मृतक ने कैंटीन  चलाने की एवज में पैसे के लिए तंग करने का आरोप लगाया है  ,मामले की सूचना  पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के  लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया ,परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाइवे  जाम करने की भी कोशिश की , पुलिस ने जल्द कार्यवाही करने का आश्वास न देकर जाम को खुलवाया और मृतक जोगिंद्र के परिजनों की शिकायत पर हत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी ।

पानीपत की मॉडल टाउन स्थित राज ओवरसीज से कैंटीन चलाकर परिवार का गुजारा करने वाले जोगिंद्र ने देर रात फांसी लगाकर जान दे दी ,जोगिंदर ने मरने से पहले सुसाइड नोट में फैक्ट्री के मैनेजर व् कैशियर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए है कि फैक्ट्री में कैंटीन चलाने के नाम पर पैसे देने की मांग करते आये है और पैसे न देने की एवज में कैंटीन खाली करवाने का दबाव दाल रहे हैं l वहीं नाराज परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर नेशनल हाइवे को जाम करने की कोशिश की ,मामले  की गंभीरता और आज मुख्यमंत्री के पानीपत दौरे को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर  पहुंचे और परिजनों की शिकायत पर फैक्ट्री मैनेजर के खिलाफ हत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया और जाम खुलवाया ,फिलहाल मामले की आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है इस मौके पर मृतक जोगिंदर के क्षेत्र के दोनों पार्षद अशोक कटारिया व् अशोक नारंग भी मृतक के परिजनों के साथ खड़े दिखाई दिए।