पानीपत – ब्लैकमेल कर रूपये ऐंठने वाली महिला गिरफ्तार

0
201

सुमित / पानीपत – महिला होने का फायदा एक महिला कैसे उठाती है और कानून की धमकी देकर लोगो को कैसे ब्लैकमेल करती है l ऐसी ही एक महिला को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया है l दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर महिला ने पानीपत के एक युवक से दस हजार रुपए मांगे की धमकी दी तो मामला पुलिस के संज्ञान में आया । शिकायत मिलने पर थाना किला पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए दबिश दे महिला को रंगे हाथ युवक से दस हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया । आरोपी महिला पर पहले भी कई बार ब्लैकमेल कर लाखो रूपए ठगने का आरोप है l
पुलिस की गिरफ्त में नजर आने वाली यह महिला अपनी ही कालोनी के एक युवक जय सिंह नामक युवक से  झूठे दुष्कर्म के मामले में फसकर लाखो रूपए ले चुकी थी ,और पिछले कई दिनों से जय सिंह से 10 हजार रूपए और देने का दबाव बना रही थी ,परेशान जय सिंह ने मामले की शिकायत किला थाना में दी ,  मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जय सिंह को महिला को दस हजार रूपए देने को कहा ,ओर जब महिला पैसे ले रही थी तो किला पुलिस ने महिला को रंगे  हाथो गिरफ्तार कर लिया , पुलिस के अनुसार इस महिला ने वर्ष 2017 मे जय सिंह निवासी राजीव कॉलोनी पानीपत के खिलाफ महिला थाना पानीपत मे भा.द.स की धारा 376 (2) , 313, 506 के तहत एक मुकदमा दर्ज करवाया था । आरोपी महिला इस मुकदमे मे समझौते के रूप मे युवक से कई बार थोड़ी-थोड़ी राशि करके कुल 1 लाख 19 हजार रुपए ले चुकी है । वंही  यह मुकदमा जांच के दौरान कुछ समय बाद ही कैंसिल हो चुका है । महिला जय सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा नया मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर कई दिनो से पैसे देने के लिए जयसिंह पर दबाव बना रही थी ,बीते रोज भी उससे किला पार्क मे 10 रूपए लेने के लिए आई थी ।

किला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश पाल ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को रंगे हाथ काबू  किया । पुलिस ने आरोपी महिला को आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है l