पानीपत – लघु सचिवालय में ली मुख्य सचिव ने सरकार की योजनाओं की जानकारी

0
268

सुमित /पानीपत – हरियाणा के मुख्य सचिव दिल्ली से चंडीगढ़ जाते वक्त पानीपत के लघु सचिवालय में रुके और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली वह योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों से मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि किसानों को पिछले साल 33000 मीट्रिक टन खाद मुहैया कराया गया था और इस सीजन में अब तक 37000 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध कराया गया है खाद से जुड़ी अन्य जानकारी देते हुए मुख्य सचिव ने कहा किसानों को सोयल हेल्थ कार्ड यानी मिट्टी की गुणवत्ता जांच कर उसको किसानों के सोयल हेल्थ कार्ड को आधार से जोड़ा जाएगा इस कार्य को अगले वर्ष तक पूरा कर लिया जाएगा इसका फायदा किसानों को इस प्रकार मिलेगा कि किसान उतना ही खाद जमीन के लिए प्रयोग कर पाएंगे जितना उसकी उपजाऊ शक्ति बढ़ाने के लिए जरूरत होगी इस प्रकार किसानों कि उपज की लागत नियंत्रण में रहेगी।

मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवासीय योजना शहरी के तहत सर्वे करवाया गया पानीपत में इस सर्वे के तहत 25000 आवेदन सामने आए हैं इसी तरह से पूरे हरियाणा में यह प्रक्रिया लागू की गई है इसके तहत पहले स्टेट कमेटी इसे पास करेगी उसके बाद इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए केंद्र के पास भेजा जाएगा ताकि सभी आवेदकों को इसका लाभ मिल सके।