शाहजहांपुर – शादी में मिलावटी खाना खाने से 48 बाराती की हालात बिगड़ी

0
199

नन्दलाल / शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खाने से लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है ताजा मामला शादी समारोह का है जहां फूड प्वाइजनिंग से 48 बाराती बीमार हो गए। हालत बिगडने पर 30 बारातियों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां एक दर्जन बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रशासन जागा और जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों के बेहतर इलाज की व्यवस्था ही नही की बल्कि फूड विभाग की टीम को भेजकर खाने के सैंपल लिए हैं। घटना थाना आरसी मिशन के नानकचंद मैरिज हाल की है जहां बीती रात गुवारी गांव और चौडेरा गांव के बराती जब जब शादी समारोह में खाना खा रहे थे तभी लोगों को कि हालत बिगड़ने लगी। लोगो के उलटी पलटी करने से अफरा तफरी मच गई आनन-फानन में एंबुलेंसे बुलाई गई जहां 48 बरातियों को भर्ती किया गया । हालत नाजुक होने पर 30 बारातियों को देर रात तक इलाज किया गया जिनमें एक दर्जन बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रशासन जागा और एसडीएम ने पहुंचकर बेहतर इलाज के लिए व्यवस्था ही नहीं की बल्कि फूड विभाग की टीम को भेजकर बारात घर में खाने के सैंपल भी भरे हैं ।

आपको बता दें जनपद शाहजहांपुर में नकली तेल नकली दूध के अलावा बहुत से खाद सामग्री में मिलावट की जा रही है। प्रशासन की सैंम्पलिंग ना होने से जिले में मिलावट खोरों  के हौसले बुलंद है जिसके चलते लोगों की सेहत दांव पर लगी है फिलहाल देखना है कि इस मामले में प्रशासन किस तरह से कार्यवाही करता है।