नैनीताल – हिन्दू रीति रिवाज के साथ एक अनोखी शादी कराई गई

0
737

कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल में आज एक अनोखी शादी देखने को मिली ये शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ बड़े ही धूमधाम से की गई। शादी थी पीपल के पेड़ और वट के वृक्ष की जिनकी शादी नैनीताल के रुसी स्थित  शिव मंदिर में कराई गई, और इस शादी में आसपास के सभी लोग बढ़चढ़ कर पहुंचे। पीपल और वट के वृक्ष की शादी का महत्त्व जानकार बताते है की जबतक पीपल और वट के वृक्ष का विवाह नहीं कराया जाता है तब तक ये वृक्ष किसी भी धार्मिक कार्यों के लिए शुद्ध नहीं माना जाता है,इस लिए इस शादी का आयोजन किया गया है,और ये दोनों वृक्ष पर्यावरण के लिए भी अति महत्पूर्ण है।  बारात को बैंडबाजे और कलश यात्रा के साथ ताकुला गांव से रुसी स्थित शव मंदिर में ले जाया गया जहां बारात का हिन्दू रीतिरिवाज के साथ भव्य स्वागत किया गया तो वही बारातियों ने भी जमकर इस विवाह कार्यक्रम में ठुमके लगाए ,और शादी को हिन्दू विवाह मंत्रों के साथ शिव मंदिर में संपन कराया गया।