पुलिस के पहरे में निकली दूल्हे की बारात

0
346

किशोर/ अजमेर – निकटवर्ती गेगल थाना क्षेत्र के पदमपुरा गांव में  एक दलित दूल्हे की बारात पुलिस के पहरे में निकली। पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी की गई। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ दूल्हे की बारात रवाना हुई। पदमपुरा निवासी पूरण मेघवाल के पुत्र शंकर की गत दिनों विवाह रस्मों के दौरान घर-परिवार में डीजे बजाने की बात को लेकर ग्रामीणों और शंकर के परिजन में विवाद हो गया था। विवाद बढऩे पर ग्रामीणों ने बिंदोरी निकालने पर ऐतराज जताते हुए धमकाया था।

पीडि़त परिवार ने पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह के समक्ष उपस्थित होकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देर शाम बजे गाजे-बाजे के साथ शंकर की बारात को पुलिस संरक्षण में रवाना किया गया उधर पदमपुरा गांव में शनिवार को दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। गांव में शादी वाले परिवार के अलावा नाममात्र के ग्रामीण  दिखाई दिए। शाम को बारात रवाना हुई इस दौरान भी परिवार और समाज के सदस्यों के अलावा कोई शामिल नहीं हुआ। पीडि़त परिवार और न ही ग्रामीणों ने धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम बताया। पुलिस ने पूछताछ की लेकिन किसी का पता नहीं चला।

I