फरीदाबाद – गाँव पाली क्षेत्र में बनने वाले बूचड़खाने के विरोध में ग्रामीणों ने की तोड़फोड़

0
454
रिपोर्ट – सुरेंद्र / फरीदाबाद –  फरीदाबाद के गाँव पाली क्षेत्र में बनने वाले बूचड़खाने के विरोध में दर्जनों गांव के सैकड़ों ग्रामीण आज एकजुट हो गए l गांव पाली के क्षेत्र में बन रहे बूचड़खाने के विरोध में लोगों ने मौके पर जाकर जमकर तोड़फोड़ कर डाली। ग्रामीणों ने मौके पर बने हुए कई कमरों और मजदूरों के मकान समेत पानी की टंकी और जनरेटर में भी तोड़फोड़ कर बूचड़खाने का विरोध जताया  l साथ ही इसके विरोध में ग्रामीणों  ने जमकर नारेबाजी की l  मौके पर मौजूद काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट कर उन्हें डरा-धमका कर वहां से भगा दिया । एनआईटी के विधायक नागेंद्र भड़ाना, आम आदमी पार्टी के नेता और पाली क्रेशर जोन के प्रधान धरमवीर भड़ाना समेत मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने बूचड़खाने बनने के विरोध में भारी रोष जताया l
गांव पाली में लगाए जाने वाले बूचड़खाने को हटवाने के लिए आसपास के गांवों के ग्रामीण करीब दो महीने पहले अप्रैल में भी  केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिले थे और बूचड़खाने को हटाने की मांग की थी । उन्होंने कहा था कि हिन्दू आबादी वाले क्षेत्र के चलते वहां  बूचड़खाना नहीं लगना चाहिए, इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होंती हैं लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं हुआ l